राजगढ़ः ढ़ाई लाख की चोरी का खुलासा, महिला सहित चार गिरफ्तार

राजगढ़ः ढ़ाई लाख की चोरी का खुलासा, महिला सहित चार गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः ढ़ाई लाख की चोरी का खुलासा, महिला सहित चार गिरफ्तार


राजगढ़, 26 फरवरी (हि.स.)। भोजपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दस दिन पूर्व सूने घर से जेवर व नकदी की चोरी के मामले में एक महिला सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 45 हजार नकद व जेवरात बरामद किए गए है।

थाना प्रभारी सुनील केवट ने सोमवार को बताया कि 14 फरवरी को राकेश पुत्र रामबाबू गुप्ता निवासी बसस्टेण्ड भोजपुर ने शिकायत दर्ज की, बीती रात अज्ञात बदमाश सूने घर का ताला तोड़कर 70 हजार रुपए व जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर संदेही मुन्ना उर्फ मुन्नवरखां (32) साल, भूरा उर्फ युनुस खान (19) साल, आजाद खान (45) साल और परबीन खान (44)साल को गिरफ्तार किया, जिन्होंने पूछताछ पर जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से नकदी सहित दो लाख पचास हजार रुपए का माल बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी सुनील केवट, एएसआई सुर्दशन द्विवेदी, अशोक कटारिया, प्रेमसिंह उइके, प्रआर.जयप्रकाश चक्रवर्ती, रामगोपाल दांगी, आर.वीरेन्द्र रावत सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story