मंदसौर : पूर्व एनडीए डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल संजीव डोगरा पहुंचे सैनिक स्कूल
मन्दसौर, 07 जनवरी (हि.स.)। सैनिक स्कूल मंदसौर में बुधवार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व उप कमांडेंट मेजर जनरल संजीव डोगरा दो दिवसीय प्रवास पर मंदसौर पहुंचे। उनके विद्यालय आगमन पर विद्यालय के कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।
उसके उपरान्त कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सैनिक स्कूल गीत के साथ हुआ, जिससे सम्पूर्ण वातावरण राष्ट्रभक्ति एवं अनुशासन से ओतप्रोत हो गया।
मेजर जनरल संजीव डोगरा ने कैडेट्स को संघर्ष, अनुशासन एवं निरंतर प्रयास का महत्व समझाते हुए कहा कि जो गिरकर भी खड़ा होता है, वही व्यक्ति अपने लक्ष्य तक पहुँचता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एनडीए में चयन एवं सफलता के लिए सर्वांगीण व्यक्तित्व शारीरिक दक्षता, मानसिक दृढ़ता, शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं नेतृत्व क्षमता अत्यंत आवश्यक है।
पहले दिन मेजर जनरल डोगरा ने विद्यालय के विभिन्न स्थान जैसे हॉस्टल, खेल मैदान, आब्स्टेकल एरिया, तथा शैक्षणिक ब्लॉक एवं अन्य प्रशिक्षण सुविधाओ का दौरा किया। विद्यालय की अनुशासित कार्यप्रणाली, समर्पित शिक्षक वर्ग एवं मेहनती कैडेट्स को देखकर उन्होंने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की और विद्यालय की खुले शब्दों में सराहना की। यह दो दिवसीय प्रवास 7 व 8 जनवरी को विद्यालय एवं कैडेट्स के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

