छिंदवाड़ा में बाेले पूर्व सांसद नकुलनाथ- संविधान खतरे में, कांग्रेस आखिरी दम तक लड़ेगी

छिंदवाड़ा, 14 अप्रैल (हि.स.)। अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में छिंदवाड़ा में भव्य आयोजन किया गया। जय भीम सेना द्वारा आयोजित बाइक रैली में सैकड़ों युवाओं और समर्थकों ने भाग लिया। यह रैली सत्कार चौराहे पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा से शुरू हुई, जहां मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू और पूर्व सांसद नकुलनाथ उपस्थित रहे। दोनों ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अपने संबोधन में नकुलनाथ ने कहा कि संविधान निर्माता और आजाद भारत के प्रथम कानून एवं न्याय मंत्री भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर मैं उन्हें नमन करता हूं। भारतीय के समान अधिकारों के लिए, हर वर्ग की हिस्सेदारी के लिए उनका संघर्ष सदैव अविस्मरणीय रहेगा। पूर्व सांसद नकुलनाथ ने आगे कहा कि बाबा साहब ने एक ऐसा मजबूत संविधान देश को दिया, जिसके कुछ अंशों को अन्य देशों ने भी अपनाया। लेकिन आज वह संविधान खतरे में है। कांग्रेस तब तक संघर्ष करेगी जब तक संविधान की रक्षा नहीं हो जाती।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे