मप्र: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खाली किया सीएम हाउस, सरकारी बंगले में हुए शिफ्ट

मप्र: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खाली किया सीएम हाउस, सरकारी बंगले में हुए शिफ्ट
WhatsApp Channel Join Now
मप्र: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खाली किया सीएम हाउस, सरकारी बंगले में हुए शिफ्ट


भोपाल, 27 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास खाली कर दिया है। शिवराज सिंह लिंक रोड पर 74 बंगला स्थित बी 8-बंगले में शिफ्ट हो गए हैं। मुख्यमंत्री निवास छोड़ने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने परिवार सहित सीएम हाउस स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की और गौशाला में गौ माता के दर्शन किए। मुख्यमंत्री आवास में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें विदाई भी दी। वहीं नए घर में प्रवेश करने पर पत्नी साधना सिंह ने उन्हें तिलक और आरती उतारकर स्वागत किया।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा मेरे प्यारे भाइयों और बहनों नमस्कार, मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है। आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे। आगे उन्होंने कहा जनसेवा का यह संकल्प मेरे नये पते B-8, 74 बंगले से भी जारी रहेगा। जब भी आपको अपने भैया, अपने मामा की सहायता की जरूरत हो, आप बेहिचक घर पधारिये। मैं आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा, यह मैं आपको वचन देता हूँ। इस दौरान मौके पर मौजूद मीडिया से बातचीत करते हुए शिवराज सिंह ने नये दायित्व के बारे में पूछे जाने पर कहा किपार्टी उन्हें जो भी दायित्व सौंपेगी, उसका वे पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story