पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कसा तंज, कहा- मध्य प्रदेश में चल रही घोषणाओं और आश्वासन की सरकार

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कसा तंज, कहा- मध्य प्रदेश में चल रही घोषणाओं और आश्वासन की सरकार


भोपाल, 29 जुलाई (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार काे मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हुए। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर से सौजन्य मुलाक़ात की। विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा में कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में घोषणा और आश्वासन की सरकार चल रही है। शिवराज सिंह चौहान और मोहन यादव जी की सरकार में कितनी घोषणा की गई है, इसका कोई अता पता नहीं है।

कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा में केवल आश्वासन देकर घोषणाएं की जा रही हैं। यदि इन्हें पुरस्कार दिया जाए आश्वासन और घोषणाओं में, तो पहला पुरस्कार मिलेगा। आज की ही बात है, हर चीज में आश्वासन दिए जा रहे हैं। अगर किसी ने यह सवाल पूछा कि कितनी घोषणाएं शिवराज सिंह चौहान और मोहन यादव ने की हैं तो उसका कोई हिसाब किताब नहीं है। ओबीसी आरक्षण के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि यह आज न्याय का प्रश्न है। यह ओबीसी का प्रश्न नहीं है। मैं मानता हूं कि यह सामाजिक न्याय का प्रश्न है। इस पर कांग्रेस अपनी आवाज उठाती रहेगी।

ओबीसी आरक्षण का आधा अधूरा कानून लाने वाले मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कमलनाथ ने कहा मैंने जो किया था, वह कोई छिपकर नहीं किया था, यह मामला तो आज पब्लिक में है। संसद में ओपरेशन सिंदूर की बहस के समय मनीष तिवारी और शशि थरूर को दूर रखने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, यह पार्टी का फैसला है मैं सोचता हूं यह सही फैसला था। कांग्रेस संसदीय दल के नेता सोनिया गांधी के गाजा और विदेश नीति पर उठाए सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि गाजा में अन्याय हो रहा है शोषण हो रहा है। सोनिया जी ने सही कहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story