अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था के लिये आंतरिक समितियों का गठन करेंः प्रभारी कलेक्टर
मंदसौर, 30 अगस्त (हि.स.)। प्रभारी कलेक्टर कुमार सत्यम की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिले के समस्त संचालकों व प्रबंधको, निजी नर्सिंग होम, हास्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान प्रभारी कलेक्टर कुमार सत्यम द्वारा निर्देश दिये गये कि अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था के लिये आंतरिक समितियों का गठन किया जाये। जिसमें वरिष्ठ चिकित्सक तथा महिला चिकित्सक को रखा जायें और अस्पताल में प्रवेश के लिये मरीज के परिजन एवं रिश्तेदारों हेतु पास जारी किये जाये। रात्रिकालीन ड्यूटी हेतु सुरक्षित परिवहन, पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था रहें। सुरक्षा नियत्रंण कक्ष स्थापित किया जाये जो 24 घंटे तक संचालित रहें।
उन्होंने कहा कि यौन उत्पीड़न घटनाओं हेतु आंतरिक समितियों का गठन किया जायें। महिला एवं पुरुषों हेतु प्रथक प्रथक शोचालय की व्यवस्था हों। अस्पताल के पूरे परिसर एवं अस्पताल के कक्षों व बरामदों में सीसीटीवी केमरे लगाये जाये जो की अस्पताल के पूरे क्षेत्र को कवर करें इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये की अस्पताल का कोई कोना सीसीटीवी केमरे की निगरानी से छूटे ना। महिला व पुरूष सुरक्षाकमीर्यों एवं मेडिकल स्टॉफ की व्यक्तिगत जानकारी संबंधी दस्तावेजों की सूचना नजदीकी पुलिस थाने में दी जायें। अस्पतालों में विशाखा समिति बनाई जाए। बैठक में निजी अस्पतालों के संचालक एवं प्रबंधक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।