मन्दसौर : सागौन की अवैध लकडी जब्त की वन विभाग ने

मन्दसौर : सागौन की अवैध लकडी जब्त की वन विभाग ने
WhatsApp Channel Join Now
मन्दसौर : सागौन की अवैध लकडी जब्त की वन विभाग ने


मन्दसौर, 9 मई (हि.स.)। सीतामऊ क्षेत्र में अवैध कटाई की शिकायत पर आरामशीन (लायसेंसी) प्रेमशंकर पुत्र लक्ष्मीनारायण, दशरथ पुत्र मोहनलाल, शिवनारायण पुत्र गट्टूलाल तथा लालराम पुत्र स्व. पन्नालाल की आरा मशीन परिसरों की गुरूवार को जांच की गई तथा ग्राम मऊखेड़ा में शासकीय भूमि से सागौन के लगभग 85 लट्ठों की जब्ती की कार्यवाही की गई। संजय रायखेरे वनमण्डलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अवैध कटाई के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story