जबलपुर : कबाड़खाने में विस्फोट के बाद एसआईटी को ऑफिस में लगी डीवीआर से नहीं मिली फुटेज
जबलपुर , 5 मई (हि.स.)। शमीम कबड्डी के कबड़खाने में हुए भारी विस्फोट के बाद जांच में जुटी एसआईटी ने जब विस्तृत रूप से जांच शुरू करने के साथ विस्फोट स्थल की भी तलाशी ली गई। इस तलाशी के दौरान एसआईटी को धमाका स्थल के पास में बने कबड़खाने के ऑफिस से एक सीसीटीवी का डीवीआर मिला था। पुलिस ने जब इस डीवीआर की जांच की तो हैरान रह गई। यह डीवीआर पूर्णता खाली मिला एवं इसमें फुटेज गायब मिले। पुलिस की टीम अब इस बात पर तहकीकात कर रही है की डीवीआर पहले से खाली था या उसके फुटेज गायब कर दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि इस कबाड़खाने में उच्च स्तरीय कैमरे लगे हुए हैं। इन कैमरों को कार्यालय में लगी स्क्रीन की मदद से संचालक देखते थे। राजा मेटल के आगे एक कारखाना और है जिसमें भी हाईटेक कैमरे लगे हुए हैं। परंतु इस हादसे के बाद एसआईटी की टीम को किसी भी प्रकार के सीसीटीवी फुटेज हाथ नहीं लगे हैं। उल्लेखनीय है कि खजरी खीरीया बाईपास स्थित इनामी फरार हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के कबाड़खाने में भारी विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट में दो मजदूरों की जान चली गई थी। विस्फोट की जांच करने के लिए एनआईए ,एसआईटी सहित सुरक्षा संस्थानों की टीम एवं स्थानीय पुलिस सक्रिय हुई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।