खरगोनः खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, मेला ग्राउंड से मावा मिठाई, सेव, जलेबी, खजूर के लिए नमूने
खरगोन, 22 मार्च (हि.स.)। आमजन को मिलावट रहित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की सतत जांच की जा रही है। इसी कडी में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने खरगोन मेला ग्राउंड पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए विशेष अभियान चलाकर छापामार कार्यवाही की है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने खरगोन मेला ग्राउंड हाट बाजार से 08 खाद्य प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए हैं। आकाश पुत्र रामेश्वर वर्मा से खजुर का, राजेन्द्र पुत्र दिनेश वर्मा से चनादाल नमकीन का, राहुल पुत्र मांगीलाल कुशवाह से मुंगफली के दाने का, महेश पुत्र रमेश वर्मा से जलेबी एवं बेसन का, हिरालाल पुत्र शिवराम यादव से खडा धनिया का, चिराग पुत्र फयाज शेख से खडी काली मिर्च का, रवि पुत्र बाबूलाल वर्मा से मावा मिठाई एवं चकती का तथा अजय पुत्र बाबुलाल यादव से सेंव नमकीन का नमूना एकत्र किया गया है।
प्रयोगशाला जांच में खाद्य सामग्री के नमूने अमानक पाये जाने पर संबंधित विक्रेताओं के विरूद्व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत वैद्यानिक कार्यवाही की जाएगी। आगामी समय में समस्त जगह विशेष अभियान चलाकर दुध एवं दूग्ध से बने उत्पाद एवं अन्य खाद्य सामग्री का विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विधिवत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरआर सोलंकी एवं एनएस सोलंकी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।