मदरौस: खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने आईसक्रीम का लिया सेम्पल

WhatsApp Channel Join Now
मदरौस: खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने आईसक्रीम का लिया सेम्पल


मंदसौर, 17 मई (हि.स.)। जिला कलेक्टर के निदेशानुर्सार गर्मी के मौसम में ध्यान रखते हुए खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को कार्यवाही के दौरान मंदसौर के दो संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये हैं, जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस जामोद ने बताया कि शुक्रवार को कार्यवाही के दौरान मंदसौर के अफीम गोदाम रोड स्थित रामचंद्र द्वारिकादास से अरूण पिस्ता आईसक्रीम और श्री बाम्बे चैपाटी आईसक्रीम नरसिंहपुरा से राजभोग आईसक्रीम के नमुने लिये गये हैं। सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान विभाग का सहयोगी स्टॉफ भी मौजूद रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश

Share this story