ग्वालियरः खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई, घरेलू गैस के 15 सिलेण्डर जब्त

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई, घरेलू गैस के 15 सिलेण्डर जब्त


ग्वालियर, 28 नवंबर (हि.स.)। घरेलू गैस का दुरुपयोग रोकने के लिए जिले में लगातार कार्रवाई जारी है। इस क्रम में गुरुवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर गई खाद्य विभाग की टीम ने दौलतगंज एवं लश्कर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में घरेलू गैस के 15 सिलेण्डर जब्त किए गए हैं। साथ ही संबंधित प्रतिष्ठानों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किए गए हैं।

सहायक आपूर्ति अधिकारी अवधेश पाण्डेय ने बताया कि गुरुवार को दौलतगंज की बैंडवाली गली के समीप अग्रवाल इलेक्ट्रीकल से 5 सिलेण्डर, मारुति गैसेस से 7 सिलेण्डर, राठौर चाट कॉर्नर दौलतगंज से 2 सिलेण्डर एवं स्काउट गाइड कार्यालय के सामने अचलेश्वर नास्ता सेंटर से घरेलू गैस का एक सिलेण्डर जब्त किया गया है। जब्त किए गए 14 सिलेण्डर राजा गैस एजेंसी व एक सिलेण्डर देव गैस सेर्विस की सुपुर्दगी में रखवाया गया है।

गुरुवार को घरेलू गैस के दुरुपयोग के खिलाफ कार्रवाई करने गई टीम में सहायक आपूर्ति अधिकारी अवधेश पाण्डेय, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सौरभ जैन, महावीर सिंह राठौर व कुलदीप सिंह शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story