खाद्य विभाग अधिकारियों ने सीखे जीवन को आनंददायक बनाने के तरीके

WhatsApp Channel Join Now
खाद्य विभाग अधिकारियों ने सीखे जीवन को आनंददायक बनाने के तरीके


भोपाल, 30 नवम्बर (हि.स.) । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण और वेयर हाउसिंग के अधिकारियों ने 28 से 30 नवंबर तक वाल्मी भवन में आनंद संस्थान के प्रशिक्षकों से आनंदित रहने के तरीके सीखे। प्रशिक्षण में स्वयं की स्वयं से मुलाकात, पॉवर ऑफ साइलेंस का अनुभव एवं जीवन को आनंददायक बनाने के तरीकों को सिखाया गया।

समापन सत्र में प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण रश्मि अरूण शमी और आनंद संस्थान के निदेशक प्रवीण गंगराड़े भी शामिल हुए। प्रशिक्षण में लगभग 50 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। प्रशिक्षण रामसहाय यादव, अर्चना शर्मा, अंजना श्रीवास्तव, मुकेश कामले और कमलकान्त द्वारा दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story