मंदसौरः जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद सोमवार को मंडी की समस्या हल होने की संभावना

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौरः जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद सोमवार को मंडी की समस्या हल होने की संभावना


मंदसौर, 18 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में कृषि उपज मंडी में हम्माल और व्यापारियों के बीच चल रहे विवाद के कारण पिछले चार दिनों से कामकाज पूरी तरह ठप है। दोनों पक्षों में सहमति नहीं बनने पर मंडी प्रशासन ने आगामी आदेश तक मंडी को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है। इसका सीधा खामियाजा दूर-दराज से अपनी उपज लेकर आए किसानों को भुगतना पड़ा।

फसल खराब होने की आशंका और आर्थिक नुकसान के डर से किसान मायूस किसान माल लेकर रवाना हो गये थे। अभी तक कोई डीसीजन मंडी शुरू करने को लेकर नहीं हो पाया है, लेकिन सोमवार को संभावना है कि सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद कोई रास्ता निकाल जायें और मंडी सुचारू रूप से प्रारंभ हो जायेगा।

उल्लेखनीय है कि विवाद की शुरूआत 13 जनवरी को हुई थी। मंडी में एक हम्माल व्यापारी के काउंटर पर माल उतार रहा था, तभी बारदाने की बोरी फट गई। इस बात को लेकर हम्माल और व्यापारी के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इसके बाद से ही मंडी परिसर में तनाव बना हुआ है। 13 जनवरी को मंडी आधे दिन बंद रही, 14 जनवरी को शासकीय अवकाश था और 15 जनवरी और 16 जनवरी को व्यापारियों ने किसानों का माल नहीं खरीदा।

अव्यवस्था और हाल ही में मंडी प्रशासन द्वारा अनिश्चितकालीन बंदी के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। यह प्रदर्शन मंडी के मुख्य द्वार पर शांतिपूर्ण रूप से किया जाएगा और उसके बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि मंडी में लंबे समय से व्यवस्था सही नहीं है। हाल ही में हुई घटना के बाद मंडी प्रशासन ने अनिश्चितकालीन बंदी लगा दी, जिससे किसानों, व्यापारियों और हम्मालों को भारी नुकसान हो रहा है। मंडी बंद होने से हजारों परिवारों की आजीविका पर सीधा असर पड़ा है। गुर्जर ने कहा कि मंदसौर कृषि उपज मंडी प्रदेश की प्रमुख मंडियों में से एक है, लेकिन मंडी प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता के कारण मंडी लंबे समय से बंद पड़ी है।मंडी बंद रहने से केवल किसान-व्यापारी ही नहीं, बल्कि पूरे शहर की आर्थिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

Share this story