इंदौर में दूषित पानी की घटना के बाद मंदसौर नपा जलकार्य अलर्ट

WhatsApp Channel Join Now
इंदौर में दूषित पानी की घटना के बाद मंदसौर नपा जलकार्य अलर्ट


मन्दसौर, 01 जनवरी (हि.स.)। इंदौर में दूषित पानी के कारण हुई दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए मंदसौर नगर में कोई ऐसा घटनाक्रम नहीं हो इसके लिये नपा क्या-क्या आवश्यक प्रबंध कर सकती है। इस मुख्य बिन्दू को लेकर गुरूवार को नपा के जलकार्य विभाग के प्रमुख कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, सीएमओ एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनिता चकोटिया, जलकार्य सभापति श्री निलेष जैन ने नपा के लाईनमेनों की बैठक ली। इस बैठक में जलकार्य समिति के सदस्यगण कमलेश सिसौदिया, गोवर्धन कुमावत, सुनीता भावसार, सुनीता गुजरिया, माया भावसार, नपा कार्यपालन यंत्री पीएस. धारवे, नपा कार्यालय अधीक्षक अजय मारोठिया, लेखापाल गौरव नलवाया, नपा लाईन मेन मुकेश पुरोहित, नरेन्द्र खमेसरा, धर्मेन्द्र राव, सोहनलाल माली भी उपस्थित थे।

बैठक में नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने नपा कर्मचारियों को निर्देश दिया कि नपा के जलप्रदाय शाखा के कर्मचारीगण पेयजल वितरण के समय पूरे क्षेत्र में भ्रमण करें तथा नागरिकों से चर्चा करे यदि चर्चा में दुषित पानी की शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल पाईप लाईन, चेम्बर आदि चेक करे तथा शिकायत का त्वरित निराकरण करे। मंदसौर नगर में पानी की जो टंकिया है उनकी सफाई निर्धारित समय पर कराये। टंकियों पर सीडी व ढक्कन नहीं है तो उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर दोनों कार्य शीघ्रता से कराये।

जलकार्य सभापति निलेश जैन ने कहा कि नपा की जलकार्य शाखा के कर्मचारी प्रात:काल जिस परिश्रम से कार्य करते है वह सराहनीय है। लेकिन हमें इंदौर के घटनाक्रम से सबक लेना है और अपने-अपने प्रभार के क्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण करना है ताकि दूषित पानी की शिकायत है तो उसका निराकरण हो, जहां भी नालियों के पास पाईप लाईने है उन्हें चेक करे तथा सीवरजेज योजना में इसे कैसे बदलना है या नाली का स्थान से पाईप लाईन की दूरी बनी रहे इसकी भी सूची बनाये।

बैठक में जलकार्य समिति सदस्य कमलेश सिसौदिया, गोवर्धन कुमावत, सुनीता गुजरिया ने अपने-अपने क्षेत्र में जो जलकार्य विभाग की जो छोटी बड़ी समस्याये है उनके निराकरण के लिये क्या-क्या किया जा सकता है इसका सुझाव भी दिया। बैठक में यह सुझाव भी आया कि नपा के जलकार्य शाखा के कर्मचारियों का वाट्सअप गु्रप बनाया जाये जो कि तत्काल समस्याओं के समाधान के लिये कार्य करे। बैठक में मिड इंडिया व गीता भवन अंडरब्रिज में जलभराव की समस्या के समाधान पर भी चर्चा हुई। साथ ही आगामी समय में कुओं की सफाई, उन पर जाली और ढक्कन लगाने संबंधी कार्य कराने पर भी चर्चा की गई। बैठक में कर्मचारियों ने भी अपने विषयों से अवगत कराया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

Share this story