ग्वालियरः सीलिंग की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश को जिला प्रशासन ने किया असफल

ग्वालियरः सीलिंग की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश को जिला प्रशासन ने किया असफल
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः सीलिंग की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश को जिला प्रशासन ने किया असफल


- अवैध निर्माण हटाकर लगाया शासन का बोर्ड

ग्वालियर, 17 जनवरी (हि.स.)। शहर में लगभग एक बीघा बेशकीमती सीलिंग जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश को जिला प्रशासन की सजगता से असफल कर दिया गया है। ग्वालियर शहर की सीमा के भीतर ग्राम मऊ में मुख्य मार्ग के समीप यह जमीन स्थित है। जिसका बाजार मूल्य लगभग दो करोड़ रुपये है। यह जानकारी बुधवार को ग्वालियर सिटी क्षेत्र के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अतुल सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि ग्वालियर शहर के ग्राम मऊ के अंतर्गत खसरा नम्बर 586 और 587 की एक बीघा जमीन पर पूर्व भूमि स्वामी द्वारा फिर से अवैध रूप से गढ्ढे कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था। यह सूचना मिलने पर तत्काल राजस्व अधिकारियों की टीम मौके पर भेजी गई और जेसीबी मशीन से सभी गढ्ढे भरवाए गए। साथ ही जमीन पर शासन की जमीन होने का बोर्ड भी लगवा दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story