ग्वालियरः सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश को जिला प्रशासन ने किया नाकाम

ग्वालियरः सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश को जिला प्रशासन ने किया नाकाम
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश को जिला प्रशासन ने किया नाकाम


- कलेक्ट्रेट के समीप स्थित जमीन पर अवैध ढंग से लगवाए गए थे ठेले व गुमठियाँ, संयुक्त टीम ने हटवाए अतिक्रमण

ग्वालियर, 18 जून (हि.स.)। उच्च न्यायालय का स्थगन होने के बाबजूद नवीन जिला एवं सत्र न्यायालय और कलेक्ट्रेट के समीप स्थित सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने की कोशिश को जिला प्रशासन की टीम ने नाकाम कर दिया है। जिला प्रशासन के संज्ञान में यह बात आई थी कि इस जमीन पर कुछ लोगों द्वारा चूने से लाइन डलवाकर अवैध रूप से गुमठी व ठेले रखवाए जा रहे हैं। अवैध अतिक्रमण की इस कोशिश को जिला प्रशासन की टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर नगर निगम के मदाखलत दस्ते और पुलिस के सहयोग से नाकाम किया गया।

झाँसी रोड़ एसडीएम विनोद सिंह ने मंगलवार को बताया कि कलेक्ट्रेट के समीप स्थित जमीन पर अवैध रूप से रखे गए ठेले और गुमठी हटा दिए गए हैं। इस दौरान यह बात सामने आई है कि कुछ लोगों द्वारा पैसे लेकर गुमटी व ठेले लगवाए गए थे। सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा करने की जुर्रत करने वालों के खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई की जायेगी। अतिक्रमण हटाने के लिये गई टीम में एसडीएम विनोद सिंह के साथ तहसीलदार सिटी सेंटर अनिल राघव एवं नगर निगम का मदाखलत दस्ता व पुलिस बल शामिल था।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story