स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई पर हो फोकसः एसडीएम मानवेन्द्र सिंह

स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई पर हो फोकसः एसडीएम मानवेन्द्र सिंह
WhatsApp Channel Join Now
स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई पर हो फोकसः एसडीएम मानवेन्द्र सिंह


जबलपुर, 06 जून (हि.स.)। स्कूल समय पर लगे और समय पर बंद हो, सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिले, इसके लिए सभी प्राचार्य एवं शिक्षक तैयार रहें। यह निर्देश पाटन एसडीएम मानवेंद्र सिंह ने गुरुवार को पाटन में संपन्न हुई शिक्षा विभाग की विकास खंड स्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुये दिये।

एसडीएम मानवेंद्र सिंह ने कहा कि सभी को मिलकर एकजुटता के साथ शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना है। ब्लाक के सभी स्कूल समय पर लगे, शिक्षक नियमित रूप से स्कूल पहुँचे। उन्होंने बैठक में मौजूद निजी विद्यालयों के प्राचार्यो को अपनी जानकारी पोर्टल पर निर्धारित समय में दर्ज करने के तथा विद्यालय की पुस्तकों के आईएसबीएन नंबर की जांच करने के निर्देश दिये।

एसडीएम सिंह ने कहा कि निजी विद्यालयों को निजी विद्यालय विनियमन अधिनियम 2017 के दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। अब प्रशासन द्वारा शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों का निरीक्षण कर दोषियों पर विधिसम्मत कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में सहायक संचालक गौतम बर्वे, प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह , छात्रवृति प्रभारी हेमंत खुटहनिया, सीएम राइज प्राचार्य अनुज सेन, विधि अधिकारी कृष्णकांत शर्मा, बीआरसी घनश्याम सिंह, बीएसी चिंतामन यादव, विवेकानंद शर्मा, जनशिक्षक राजेंद्र साहू सहित शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story