बड़वानीः बाढ़ पीड़ितों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

WhatsApp Channel Join Now
बड़वानीः बाढ़ पीड़ितों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम


बड़वानी, 18 सितंबर (हि.स.)। जिले में सोमवार को बाढ़ प्रभावित ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया। यहां उन्होंने कलेक्टर से मुलाकात करने की मांग की, लेकिन जब वे कलेक्टर से नहीं मिल पाए तो खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाइवे स्थित ओलिंपिक चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने समय रहते सरदार सरोवर बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ने की सूचना नहीं दी। अचानक गेट खोलने से नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। इससे जो गांव डूब क्षेत्र के बाहर थे, वे भी डूब में आ गए।

दरअसल, पिछले एक सप्ताह से प्रदेश में भारी बारिश हो रही है, जिससे नर्मदा समेत नदी-नाले उफान पर हैं। इसके साथ ही बांधों का पानी भी छोड़ दिया गया है, जिससे नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया है। गत दिवस घर के बाहर बैलगाड़ी पर बैठकर नहा रहा बच्चुराम निवासी पिछोडी अचानक बढ़े नर्मदा के पानी में बह गया था। सोमवार को उसका शव पानी उतरने के बाद मिला। जिले के बड़दा में डूब में आए लोगों को रेस्क्यू कर अंजड़ लाते समय बस पलट गई। हादसे में 56 वर्षीय व्यक्ति सहित 12 वर्ष की मासूम की मौत हो गई। कसरावद में पशु बह गए। बाढ़ के दौरान प्रशासन ने किसी तरह की मदद नहीं की। बाढ़ प्रभावित लोग बच्चुराम का शव लेकर उचित मुआवजे की मांग पूरी कराने पहुंचे थे। सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर भी ग्रामीणों के साथ थीं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Share this story