सीहोरः कुबेरेश्वरधाम पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को वितरित किए रुद्राक्ष

सीहोरः कुबेरेश्वरधाम पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को वितरित किए रुद्राक्ष
WhatsApp Channel Join Now
सीहोरः कुबेरेश्वरधाम पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को वितरित किए रुद्राक्ष


सीहोर, 26 मई (हि.स)। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में लगातार रुद्राक्ष वितरण का क्रम जारी है। रविवार को भी यहां पर रुद्राक्ष के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। यहां आने वाले करीब 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को क्रम अनुसार आसानी से विठलेश सेवा समिति के पंडित समीर शुक्ला और पंडित विनय मिश्रा सहित अन्य ने निशुल्क भोजन प्रसादी और रुद्राक्ष का वितरण कराया।

प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने रविवार सुबह छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने जाने वाली शिव महापुराण कथा में रवाना होने से पहले यहां पर आरती की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान शिव यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की मनकामनाओं को पूरा करते है। उन्होंने मानव की इच्छाओं की प्रवृत्ति पर बात करते हुए कहा कि लोगों की दो इच्छाएं होती हैं- एक अच्छा और एक बुरा, उनमें से हमें अच्छी वाली का ही चयन करना चाहिए। उन्होंने बहुमूल्य मानव देह को नशे जैसे दुर्व्यसन से दूर रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शिव ही एक मात्र है, जो सुख व दु:ख दोनों अवस्था में अपने भक्तों का साथ नहीं छोड़ता। इसलिए जो भी कहना है, भगवान शंकर से कहे, वहीं आपकी इच्छाओं को पूर्ण करेगा।

लगातार 12 दिनों में पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं को वितरण किया रुद्राक्ष

विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि समिति के द्वारा 12 दिनों में करीब पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष का वितरण किया जा चुका है। बीते दिनों की अपेक्षा अवकाश होने की वजह से रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ी है। देश के अलग-अलग हिस्सों से यहां पर श्रद्धालु रुद्राक्ष लेने के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें युवाओं से लेकर बुजुर्ग सभी लोग शामिल हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसलिए यहां पर व्यवस्थाएं कराई गई हैं। समिति की ओर से यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने, खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई हैं, ताकि दूर से आ रहे लोग अधिक परेशान न हों। पिछले वर्षों से अंदाजा लगाया जाए तो यहां पर दिनों-दिन श्रद्धालुओं की संख्या में और भी बढ़त मिलेगी। काफी लंबी लाइनें लगी हुई हैं। गर्मी होने के बाद भी देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग रुद्राक्ष प्राप्त करने के लिए आ रहे हैं। यहां पर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रुद्राक्ष वितरण किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story