मंदसौर: पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल द्वारा निकाले जा रहे फ्लैग मार्च

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल द्वारा निकाले जा रहे फ्लैग मार्च


मंदसौर, 3 नवम्बर (हि.स.)। पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव, आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार पुलिस एवं अर्धसैनिक बल आईटीबीपी के बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। इसी क्रम में 03 नवम्बर को मंदसौर जिले के थाना नारायणगढ़ क्षेत्र कस्बा नारायणगढ़ में मंदसौर पुलिस एवम अर्धसैनिक बलों के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल के साथ साथ आईटीबीपी के अधिकारी द्वारा आमजन से चुनाव संबंधी चर्चा कर निर्भीक होकर वोट डालने की अपील की गई।

सीतामऊ पुलिस ने जब्त किया 12 बोर देशी कट्टा जिंदा कारतुस के साथ

शुक्रवार को सीतामउ पुलिस ने आरोपित अरमान पुत्र नियामत खाँन जाति पठान उम्र 19 साल निवासी बरगुण्डा मोहल्ला सीतामऊ के कब्जे से एक 12 बोर देशी कट्टा मय एक जिंदा कारतुस के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही को अंजाम दिया। सीतामऊ पुलिस ने आरोपी पर अपराध क्रमांक 754/23 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story