ग्वालियरः रेत व पत्थर के अवैध परिवहन में लिप्त पाँच ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्त
ग्वालियर, 09 अगस्त (हि.स.)। जिले में रेत व पत्थर के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ विशेष मुहिम जारी है। इस कड़ी में शुक्रवार को खनिज विभाग की टीम ने रेत व पत्थर के अवैध परिवहन में लिप्त पाँच ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त किए हैं। साथ ही इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
जिला खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया ने बताया कि शुक्रवार को खनिज विभाग की टीम ने अवैध रूप से पत्थर ले जा रहे तीन ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त कर पुलिस थाना गिरवाई की अभिरक्षा में खड़ी कराई हैं। इसी तरह रेत की एक ट्रेक्टर ट्रॉली पुरानी छावनी थाना में और एक ट्रेक्ट्रर ट्रॉली झांसी रोड़ थाने में खड़ी कराई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / उम्मेद सिंह रावत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।