मप्रः दो घटनाओं में तीन बच्चों समेत पांच की डूबने से मौत
छतरपुर/विदिशा, 14 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के दो जिलों में नदी और तालाब में नहाने के दौरान डूबने की घटनाओं में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मंगलवार सुबह विदिशा जिले के बासौदा में बेतवा नदी में डूबने से दो लोगों की जान चली गई, जबकि छतरपुर जिले में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस फिलहाल दोनों ही मामलों में जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार विदिशा जिले के गंजबासौदा क्षेत्र में बेतवा नदी के नौलक्खी घाट पर मंगलवार सुबह नहाते समय दो लोग गहरे पानी में डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ बासौदा और विदिशा से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान कमलेश रघुवंशी (45) और भोलाराम जोशी (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, दूसरी घटना छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र के रावपुर गांव में हुई। यहां सोमवार की दोपहर तीन बच्चे घर से खेलने के लिए निकले थे, लेकिन देर शाम तक जब वे वापस नहीं लौट तो परिजनों ने रात में उनकी तलाश शुरू की। तब बच्चों के कपड़े तालाब के पास दिखाई दिए। टॉर्च से देखने पर तालाब में बच्चों के शव उतारते दिखाई दिए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से रात में तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकालकर चंदला के अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद आठ वर्षीय विजय, छह वर्षीय केशरीलाल और आठ वर्षीय रितिक पुत्र स्वामीदीन को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह पुलिस ने अस्पताल में पंचनामा तैयार कर बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया और उन्हें परिजनों को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।