मप्रः दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

मप्रः दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत


मप्रः दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत


- टीकमगढ़ में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

- सागर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गई दो लोगों की जान

टीकमगढ़/सागर, 17 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ और सागर जिले में सोमवार को दोपहर में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। टीकमगढ़ में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सागर जिले में बाइक सवार दो लोगों की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जान चली गई। दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है।

टीकमगढ़ जिले में सोमवार दोपहर टीकमगढ़-सागर मार्ग पर गोगावेर मंदिर के पास एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सवार पति-पत्नी और उनकी बेटी की मौके पर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और डायल हंड्रेड की मदद से तीनों शवों को टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय लाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक खुमान कुशवाहा, उनकी पत्नी और बेटी तीनों एक साथ बाइक पर बैठकर बमोरी नगदा गाव से टीकमगढ़ आ रहे थे। तभी तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उछलकर तीनों झाड़ियों में जा गिरे और मौके पर उनकी मौत हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय लाई है। पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक की तलाश जारी है।

सागर में घूमने निकले तीन दोस्तों की बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

वहीं, दूसरी घटना सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र में हुई। यहां पठारी रोड स्थित वेयर हाउस के पास एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक पर खुरई के टैगोर वार्ड निवासी रोहित सेन, प्रदीप आदिवासी निवासी खानपुर थाना नरयावली, परमानंद अहिरवार विनायठा थाना बांदरी सवार थे, जिसमें रोहित सेन और प्रदीप आदिवासी की घटना स्थल पर ही जान चली गई, जबकि परमानंद आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है।

बताया गया है कि हादसे का शिकार हुए तीनों युवक आपस में दोस्त थे और बिना बताए ही घर से निकले थे। प्रदीप आदिवासी के भाई धन सिंह आदिवासी ने बताया कि प्रदीप की एक साल पहले ही शादी हुई थी। प्रदीप उसका छोटा भाई था और दो बहनें हैं। उन्होंने बताया कि प्रदीप करीब दस दिन पहले ही अपने जीजा के यहां विनायठा गांव गया हुआ था। रोहित सेन के परिजनों ने बताया कि रोहित ड्राइवरी का काम करता था। रोहित दो बहनों में एक भाई था।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story