अनूपपुर: लोकसभा क्षेत्र शहडोल के लिए पांच नाम निर्देशन पत्र हुए जमा
कांग्रेस ने अब तक घोषित नहीं किया उम्मीदवार
अनूपपुर, 22 मार्च (हि.स.)। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 शहडोल लोकसभा (अ.ज.जा.) क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन शुक्रवार को पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा कराया। जिसमे भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, पीपल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक), कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी शामिल रहे।
शहडोल लोकसभा (अ.ज.जा.) क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र शहडोल के रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ के समक्ष पांच अभ्यर्थियों भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी रविकरण सिंह धुर्वे, पीपल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) के अभ्यर्थी अमृत लाल गोंड़, कांग्रेस के फुन्देलाल सिंह मार्को, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया के अभ्यर्थी समर शाह सिंह तथा गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी अनिल सिंह धुर्वे ने नामांकन पत्र जमा कराया।
ज्ञात हो कि कांग्रेस ने शहडोल लोकसभा के लिए अभी तकर अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की हैं। जिससे ऐसा लग रहा हैं कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में सिर्फ खानापूर्ती कर लोगों यह बताना चाहती हैं कि पार्टी अभी जीवित हैं। आज कांग्रेस से अपना नामांकन पत्र जमा कराने वाले लोकसभा क्षेत्र के पुष्प्राजगढ़ से कांग्रेस के एक मात्र विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने पार्टी कार्यकर्ताओं का गिरते मनोबल बढ़ाने के लिए नामांकन पत्र जमा कराया हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।