मंदसौर: नाबालिग से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के पांच आरोपी गिरफ्तार

मंदसौर: नाबालिग से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के पांच आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: नाबालिग से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के पांच आरोपी गिरफ्तार


तीन आरोपियों के चार मकानों पर चला सरकारी बुलडोजर

मंदसौर 12 फरवरी (हि.स.)। जिले के दलोदा थाना क्षेत्र में रविवार को नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म और छेड़छाड़ करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार सुबह पुलिस और प्रशासन की टीम ने तीन बालिग आरोपियों के चार अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया। कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही तीन थानों का पुलिस बल मौजूद रहा।

पांच आरोपियों ने किशोरी को ब्लैकमेल कर एकांत में मिलने बुलाया था। आरोपियों ने यहां किशोरी को पहले थप्पड़ मारे फिर बेल्ट से पिटाई की। लड़की को पिटते देख कुछ हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो दो भाग निकले जबकि तीन को थाने ले जाया गया। पुलिस ने देर रात मुख्य आरोपी समेत पांचों आरोपियों ऐनोस उर्फ यस पिता आशीष (19), अरबाज पिता हुसैन खां मेवाती (19) और सोहेल पिता सलीम खां (20) और दो नाबालिग के खिलाफ धारा 376, 363, 366, 323 पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर सभी को हिरासत में ले लिया था। जिन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया।

घटना के बाद रविवार रात को ही नाबालिग के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में हिंदू संगठन के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया था। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर लोग थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गए। करीब आधे घंटे तक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाईश दी। इसके बाद मामला शांत हुआ हालांकि हिंदू संगठनों ने सोमवार को नगर बंद का आव्हान किया जिसके बाद सुबह से ही पूरा दलोदा नगर बंद नजर आया।

हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना था कि रविवार शाम करीब 5.00 बजे नाबालिग लड़की से आरोपी मारपीट कर रहे थे। नाबालिक को वर्ग विशेष के युवक बाइक से सुनसान जगह कॉलोनी में ले गए थे जहां उन्होंने कृत्य करने का प्रयास किया। जिस पर हमारे कुछ सदस्यों को सूचना मिली और घटना स्थल पर पहुँचे जहाँ आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया। उनमें से दो भाग गए तीन पकड़ में आये जिन्हें थाना दलोदा लाया गया।

सूचना मिलने पर एएसपी गौतम सोलंकी, तहसीलदार नितेश पटेल, एसडीओपी कीति बघेल सहित अन्य थानों के प्रभारी भी थाना दलोदा पहुंचे थे। मामले में एएसपी गौतम सोलंकी का कहना है कि पांच आरोपियों के नाम पीड़िता ने बताए हैं इनमें से कुछ नाबालिग हैं। मामले में जांच की जा रही है पूछताछ में अन्य भी कोई नाम सामने आएगा तो उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आरोपियों के चार अवैध निर्माण तोडे

दलोदा तहसीलदार नितेश पटेल ने बताया कि घटना के बाद ग्राम पंचायत से जानकारी निकाली गई थी, जिसके बाद तीन आरोपियों के चार अवैध निर्माण को तोड़ा गया है। आरोपियों के संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही है। एसडीओपी कीर्ति बघेल ने कहा कि पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ये लोग फोटो के जरिए नाबालिग को ब्लैकमेल कर रहे थे। कल वह कहीं जा रही थी तभी उन्होंने उसे सूनी जगह ले जाकर वारदात को अंजाम दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story