राजगढ़ः पाकिस्तान सीमा से चोरी गया ट्रैक्टर बरामद, पांच आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़ः पाकिस्तान सीमा से चोरी गया ट्रैक्टर बरामद, पांच आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः पाकिस्तान सीमा से चोरी गया ट्रैक्टर बरामद, पांच आरोपित गिरफ्तार


राजगढ़, 2 जून (हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पाकिस्तान सीमा से लगे फजिल्का पंजाब से छह लाख रुपये कीमती चोरी गया ट्रेक्टर बरामद किया है, मामले में पुलिस टीम ने एक हजार किलोमीटर तक के केमरे जांच किए। पुलिस ने गिरोह के पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

थानप्रभारी शिवराजसिंह चौहान ने रविवार को बताया कि फरियादी ने शिकायत दर्ज की, 27-28 फरवरी की रात अज्ञात बदमाश ट्रेक्टर-ट्राॅली चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के निर्देश पर एएसपी आलोक शर्मा, एसडीओपी उपेन्द्र भाटी के मार्गदर्शन में गठित टीम ने 100 किलोमीटर की दूरी में चोरी गए ट्रेक्टर के मार्ग के वीडियो फुटेज देखकर एक रुट तैयार किया गया, जिसके आधार पर स्पष्ट हो गया कि दांगीपुरा थाना कामखेड़ा जिला झालावाड़ के बदमाशों के द्वारा उक्त वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस टीम ने मामले में आदिल पुत्र अजीजखां निवासी अप्पूखेड़ी थाना कामखेड़ा को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर आरोपित ने बताया कि बिलालखां पुत्र जहूरखां निवासी बामनगांव दांगीपुरा, काशीराम भील मोग्यावे, दीवानखां निवासी मोग्यावे के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, चोरी के बाद ट्रेक्टर को अप्पूखेड़ी के अख्तर को बेचा, जिसने मुराद निवासी उधोगनगर कोटा के माध्यम से प्रगटसिंह पुत्र सादासिंह निवासी अबोहर जिला फजिल्का पंजाब को ट्रेक्टर बेच दिया, जिसे गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अतिरिक्त धारा 411, 413 के तहत इजाफा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story