मप्र विस चुनावः ग्वालियर में मतगणना अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 23 नवम्बर

ग्वालियर, 21 नवंबर (हि.स.)। जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में डाले गए मतों की गिनती का काम सम्पन्न कराने के लिये तैनात किए गए अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रथम प्रशिक्षण 23 नवम्बर को रखा गया है। इस दिन यह प्रशिक्षण दोपहर 12 बजे से जीवाजी विश्वविद्यालय के समीप स्थित आईआईटीटीएम (भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान) में दिया जायेगा। मतगणना अधिकारियों का द्वितीय एवं फायनल प्रशिक्षण 2 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से मतगणना स्थल यानी एमएलबी कॉलेज में आयोजित होगा। यह जानकारी मंगलवार को राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एसबी ओझा ने दी।

उन्होंने बताया कि मतगणना अधिकारियों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण में गणना पर्यवेक्षक व गणना सहायकों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतगणना करने की बारीकियां सिखाई जाएंगी। साथ ही माइक्रों आब्जर्वर भी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम के मतों की गिनती के लिये 14-14 गणना टेबल लगाई जाएंगी। प्रत्येक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक, एक गणना सहायक व एक माइक्रो आब्जर्वर तैनात होंगे। इस प्रकार ईवीएम के मतों की गिनती के लिये एक टेबल पर तीन अधिकारी तैनात रहेंगे। डाक मत पत्रों की गिनती के लिये लगाई जाने वाली हर टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक, दो गणना सहायक व एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए जायेंगे। इस प्रकार डाक मत पत्र की टेबल पर चार अधिकारी नियुक्त होंगे।

ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में गत गत 17 नवम्बर को डाले गए मतों की गिनती 3 दिसम्बर को की जायेगी। मतगणना इस दिन प्रात: 8 बजे से यहाँ एमएलबी कॉलेज परिसर में शुरू होगी। मतगणना के लिये विधानसभा क्षेत्रवार दो- दो मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। हर कक्ष में 7-7 टेबल लगाई जाएंगी। इस प्रकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबलों पर ईवीएम के मतों की गणना का काम संपादित होगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एलके पाण्डेय ने बताया कि 3 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी। इसके आधे घंटे बाद अर्थात प्रात: 8.30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story