बालाघाटः पहली बार नक्सल गतिविधियों पर लगेगी पुलिस की जवाबी कार्यवाही व ट्रेनिंग की फ़ोटो प्रदर्शनी
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को पुलिस परिवारों के साथ बिताएंगे समय
बालाघाट, 27 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पहली बार नक्सल गतिविधियों पर पुलिस की जवाबी कार्यवाही व ट्रेनिंग की फ़ोटो प्रदर्शनी लगाई जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अगले शनिवार को बालाघाट प्रवास पर रहेंगे। वे यहां बालाघाट पुलिस महकमें द्वारा आयोजित कार्यवाही में शामिल होंगे। कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस जवानों और अधिकारियों को ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन देंगे। साथ ही प्रदेश में पहली बार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की जवाबी कार्यवाहियों पर आधारित फ़ोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसमें नक्सल गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस के प्रयासों को दर्शाया जाएगा।
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने गुरुवार को डीआरपी लाइन स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का अवलोकन किया। यहां उन्होंने कार्यक्रम के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के आवश्यक निर्देश दिए। सीएम हॉउस द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह 11:40 को बालाघाट हेलीपेड पर उतरेंगे। इसके बाद वे 1 घंटे पुलिस परिवारों के साथ समय बिताएँगे। वे दोपहर 12:40 बजे रवाना होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।