इंदौरः ईव्हीएम का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि रहे

इंदौरः ईव्हीएम का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि रहे
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः ईव्हीएम का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि रहे


- ईव्हीएम विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित

इंदौर, 22 मार्च (हि.स.)। जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जारी है। इसके तहत शुक्रवार को जिले की सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिये ईव्हीएम का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया। यह रेण्डमाइजेशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में हुआ। इस रेण्डमाइजेशन के पश्चात जिले में सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिये ईव्हीएम जिसमें बेलेट यूनिट (बीयू), कंट्रोल यूनिट (सीयू) तथा वीवीपेट शामिल हैं, आवंटित की गई। आवंटन के पश्चात उक्त सामग्री विधानसभा क्षेत्रवार स्ट्रॉग रूम में पूर्ण सुरक्षा के साथ रखी जाएगी।

बैठक में अपर कलेक्टर सपना लोवंशी, रोशन राय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र रघुवंशी सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में सभी की सर्वसम्मति से ईव्हीएम का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया। द्वितीय रेण्डमाइजेशन बाद में होगा। इसके तहत मतदान केन्द्रवार ईव्हीएम का आवंटन किया जाएगा। बताया गया कि जिले में उपलब्धता के आधार पर 120 प्रतिशत बीयू, 120 प्रतिशत सीयू तथा 130 प्रतिशत वीवीपेट का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया। इसमें 20 प्रतिशत बीयू, 20 प्रतिशत सीयू तथा 30 प्रतिशत वीवीपेट रिजर्व के रूप में रहेंगे।

रेण्डमाइजेशन के दौरान विधानसभावार ईव्हीएम का वितरण किया गया। इस दौरान जिले की सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2486 मतदान केन्द्रों पर रिजर्व सहित 2981 बीयू, 2981 सीयू तथा 3228 वीवीपेट का आवंटन किया गया। जिले के देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में 277 मतदान कन्द्रों में 332 बीयू, सीयू 332 एवं वीवीपेट 360, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-1 में 312 मतदान केन्द्रों के लिये बीयू 374, सीयू 374 एवं वीवीपेट 405, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-2 में 296 मतदान केन्द्रों के लिये बीयू 355, सीयू 355 एवं वीवीपेट 384, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-3 में 193 मतदान केन्द्रों के लिये बीयू 231, सीयू 231 एवं वीवीपेट 250, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-4 में 211 मतदान केन्द्रों के लिये बीयू 253, सीयू 253, वीवीपेट 274,विधानसभा क्षेत्र इंदौर-5 में 341 मतदान केन्द्रों के लिये बीयू 409, सीयू 409, वीवीपेट 443, डॉ. अंबेडकर नगर महू विधानसभा क्षेत्र में 260 मतदान केन्द्रों के लिये बीयू 312, सीयू 312, वीवीपेट 338, राऊ विधानसभा क्षेत्र में 291 मतदान केन्द्रों के लिये बीयू 349, सीयू 349, वीवीपेट 378 तथा सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 305 मतदान केन्द्रों के लिये बीयू 366, सीयू 366, वीवीपेट 396 का आवंटन किया गया।

प्रथम रेण्डमाइजेशन ईव्हीएम मैनेजमेंट सिस्टम ईएमएस 2.0 सॉफ्टवेयर से किया गया। रेण्डमाइजेशन के समय इसकी जानकारी उपस्थित मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को दी गई। प्रथम रेण्डमाइजेशन में मशीनें (बीयू, सीयू, वीवीपेट) विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित की गई। ईएमएस 2.0 सॉफ्टवेयर में मशीनों को Re-randomize कर आवंटन किया गया। प्रथम रेण्डमाइजेशन के पश्चात् मशीनें रिटर्निंग ऑफिसर की अभिरक्षा में संबंधित विधानसभा के लिए नियत विधानसभा क्षेत्रवार स्ट्रॉग रूम में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से रिसीव की गई तथा विधानसभा क्षेत्रवार स्ट्रॉग रूम के डबल लॉक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार सुरक्षित रखी जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story