अष्टमुखी पशुपतिनाथ का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया, बाबा को पगड़ी पहनाई
मंदसौर, 22 जुलाई (हि.स.)। सावन माह के प्रथम सोमवार को अष्टमी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की खासी भीड़ नजर आई। सुबह भगवान की मंगला आरती के बाद से ही दर्शनार्थियों के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए। श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन किए। पहले सोमवार पर सुबह महादेव का दूध, दही, शहद, पंचामृत से विशेष अभिषेक किया गया।
इसके बाद अष्टमुखी महादेव का फूलों से विशेष नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। वहीं बाबा पशुपतिनाथ को खूबसूरत पगड़ी पहनाई गई। सोमवार को दिन भर मंदिर में कई आयोजन हुई। वहीं भक्तों द्वारा जिले में बारिश के लिए विशेष प्रार्थना भी की गई।
पषुपतिनाथ मंदिर के पुजारी कैलाश भट्ट ने बताया कि बाबा पशुपतिनाथ को दूध, दही, धतूरा फूल अर्पण कर जिले में प्रचुर बारिश की कामना की जा रही है। वहीं दूर-दूर से श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। इस सावन में पांच सोमवार आ रहे हैं। भक्तों को सुलभ दर्शन हो इसके लिए मंदिर समिति ने विशेष व्यवस्था की थी।
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौआ / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।