उज्जैनः जिला विकास सलाहकार समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न
उज्जैन, 13 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार को प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल की अध्यक्षता में समिति की प्रथम बैठक भी आहूत हो गई। इस बैठक में टेटवाल ने समिति के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहाकि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में यह समिति जिले के विकास की दीर्घकालीन योजनाएं बनाएंगी। जनता ,जनप्रतिनिधियों एवं समिति सदस्यों के सुझावों को स्थान दिया जाएगा।
प्रशसनिक संकुल के सभागृह में सम्पन्न इस बैठक को संबोधित करते हुए टेटवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में प्रदेश के प्रत्येक जिले में जिला विकास सलाहकार समिति का गठन किया गया है। इसके उपाध्यक्ष जिले के प्रभारी मंत्री और सदस्य सचिव कलेक्टर होंगे। सदस्य के रूप में जिले से सभी सांसद, विधायक,महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष , जिला एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष,जिला पंचायत उपाध्यक्ष्ज्ञ,उद्योग-व्यापार-प्रगतिशील किसान-समाजसेवी-चिकित्सक-विधि आदि क्षेत्रों से 20 सदस्य प्रतिनिधि होंगे।
उज्जैन जिले से ये नाम घोषित किए गए हैं-सुबोध स्वामी , लक्ष्मीनारायण संगीतला,दिलीप जैन,शिवराम जाट,निर्भयसिंह भाटी,कैलाश राठी,सुमेर सिंह , अशोक कटारिया,मदन सांखला,केपी झाला,महेश परियानी,मुकेश रांका,अजय रोहरा,आरजी पाठक,नरेश शर्मा,आदित्य नामजोशी,राजेश गर्ग,जितेन्द्र अग्रवाल ,शैलेन्द्र कलवाडिया,अशोक प्रजापत।
टेटवाल ने बैठक मेें समिति के सभी सदस्यों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में आज विकास सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। रविवार 14 दिसंबर को भी समिति की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उन्होने विकास सलाहकार समिति के उद्देश्य एवं प्रमुख कार्यों की चर्चा की। कहा कि समिति में जिले की जनता, जनप्रतिनिधियों और अन्य हितधारकों की आवश्यकताओं के अनुसार तथा सदस्यों द्वारा जिले के विकास के लिए दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों के अनुसार दीर्घकालीन विकास योजनाएं बनाई जाएंगी। समिति के सभी सदस्य उज्जैन के विकास के लिए अपनी ओर से सुझाव दें। जिले के परंपरागत कौशल को चिह्नित करते हुए वोकल फॉर लोकल के सिद्धांत पर जिले की समृद्धि का रोडमेप तैयार किया जाएगा।
समिति सचिव सह कलेक्टर रौशनकुमार सिंह ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पिछले 2 वर्षों में उज्जैन जिले में हुए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया,विधायक अनिल जैन कालूहेडा, दिनेश जैन बोस,निगम सभापति कलावती यादव,जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर, नगर जिला भाजपाध्यक्ष संजय अग्रवाल,सीईओ जिला पंचायत श्रेयांस कूमट, एसपी प्रदीप शर्मा उपस्थित थे।
---------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल

