यह पहला ऐसा चुनाव है, जिसका परिणाम आने से पहले विरोधी भाजपा की जीत मान चुकेः प्रहलाद पटेल

यह पहला ऐसा चुनाव है, जिसका परिणाम आने से पहले विरोधी भाजपा की जीत मान चुकेः प्रहलाद पटेल
WhatsApp Channel Join Now
यह पहला ऐसा चुनाव है, जिसका परिणाम आने से पहले विरोधी भाजपा की जीत मान चुकेः प्रहलाद पटेल


छिंदवाड़ा, 13 अप्रैल (हि.स.)। देश की आजादी के बाद यह पहला ऐसा आम चुनाव है, जिसका परिणाम आने से पहले ही विपक्षी दल भाजपा की जीत मान चुके हैं। राजनीति के क्षेत्र में और दुनिया की राजनीति में यह बहुत महत्वपूर्ण समय है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे देश के विकास और गरीब कल्याण के कार्यां से जनता का उन पर अटूट विश्वास है। प्रधानमंत्री मोदी के प्रति जनता के विश्वास से अबकी बार 400 पार का लक्ष्य प्राप्त होगा। देश की जनता नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को अपना आशीर्वाद देने जा रही है।

यह बात प्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल ने शनिवार को छिंदवाड़ा जिले की चौरई विधानसभा के चौरई और समसवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 1962 के चुनाव से कांग्रेस को चुनौती मिलने लगी थी। भारत के लोकतंत्र में स्वतंत्रता के बाद कोई दशक ऐसा नहीं रहा होगा, जब दो बार सरकार बनाने के बाद तीसरी बार आप सरकार बनाने जाएं तो कोई खिलाफ में वातावरण न हो। लेकिन नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने दस वर्ष का कार्यकाल पूरा करने जा रही है, देश विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और जनता मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने लिए भाजपा को अपना आशीर्वाद देने जा रही है।

मतदान से पहले जनता ने भाजपा प्रत्याशियों को जीता मान लिया

पटेल ने कहा कि देश के इतिहास में यह पहला चुनाव है, जिसमें चुनाव प्रक्रिया के दौरान बिना मतदान हुए ही विपक्षी दलों और जनता ने भाजपा के प्रत्याशियों को जीता हुआ मान लिया है। यह सब प्रधानमंत्री मोदी का देश के प्रति समपर्ण और जनता के लिए किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों का ही परिणाम है।

उन्होंने कहा कि 2013 में भाजपा ने 200 पार का नारा दिया था और भाजपा को 272 से ज्यादा सीटों पर जीत मिली थी। 2019 में हमने कहा था 300 पार और हमारी 300 से अधिक सीट आ गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस चुनाव में 370 भाजपा और 400 पार एनडीए जीतेगी कहा है तो हम विश्वास कर रहे है कि लक्ष्य अवश्य प्राप्त होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story