मध्य प्रदेश स्टार्टअप समिट 2026 का पहला दिन हुआ स्टार्टअप पिचिंग सत्र

WhatsApp Channel Join Now
मध्य प्रदेश स्टार्टअप समिट 2026 का पहला दिन हुआ स्टार्टअप पिचिंग सत्र


- शीर्ष 6 स्टार्टअप्स सोमवार को देंगे प्रस्तुतीकरण

भोपाल, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश स्टार्टअप समिट 2026 के पहले दिन रविवार को स्टार्टअप पिचिंग सत्र में राज्य के नवाचारी स्टार्टअप्स को निवेशकों, उद्योग विशेषज्ञों, इनक्यूबेटर्स एवं नीति निर्माताओं के समक्ष अपने विचार और व्यावसायिक मॉडल प्रस्तुत करने का सशक्त मंच प्रदान किया। रवींद्र भवन में प्रारंभ हुए दो दिवसीय समिट में पिचिंग सत्र में राज्य भर से लगभग 300 से अधिक स्टार्टअप्स से नामांकन प्राप्त हुए।

समिट में स्टार्ट अप का मूल्यांकन एक पारदर्शी एवं दो-चरणीय चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया। इस प्रक्रिया के अंतर्गत प्रतिष्ठित उद्योग विशेषज्ञों, वेंचर कैपिटल प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ इकोसिस्टम लीडर्स से युक्त जूरी द्वारा बाजार क्षमता, स्केलेबिलिटी, वित्तीय व्यवहार्यता एवं समग्र प्रभाव जैसे मानकों पर अवलोकन किया गया।चयन प्रक्रिया के उपरांत शीर्ष 12 स्टार्टअप्स को पिचिंग सत्र में अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया गया।

इन स्टार्टअप्स ने एग्री-टेक, मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी, हेल्थ-टेक, सस्टेनेबिलिटी एवं सेवा क्षेत्रों में अपने अभिनव और स्केलेबल समाधानों का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।जूरी द्वारा किए गए विस्तृत मूल्यांकन के पश्चात सर्वश्रेष्ठ 6 स्टार्टअप्स का चयन किया गया, जो सोमवार 12 जनवरी को समिट के दूसरे दिन आयोजित होने वाले फाइनल पिचिंग राउंड में निवेशकों एवं विशेषज्ञों के समक्ष अंतिम प्रस्तुति देंगे।

स्टार्टअप पिचिंग सत्र, मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट 2026 के प्रमुख आकर्षणों में से एक रहा और इसने राज्य सरकार की नवाचार, उद्यमिता एवं निवेश को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से प्रदर्शित किया। यह पहल मध्यप्रदेश को देश के अग्रणी स्टार्टअप डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हो रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story