अनूपपुर: जिले में नए कानून पर पहला मामला दर्ज
अनूपपुर, 1 जुलाई (हि.स.)। जिले के भालूमाडा थाना अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता नए कानून के तहत सोमवार को एक मामला दर्ज किया गया है। यह जिले का पहला मामला है, जहां जमीनी विवाद में चाची और भतीजे के बीच चमकर मारपीट हुई। मारपीट के मामले में पुलिस में चाची सरोज यादव उम्र 40 वर्ष निवासी कोटमी और सोमनाथ यादव दोनों के खिलाफ काउंटर एफआईआर दर्ज करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 296 ,351 3 (5 ) के तहत मामला दर्ज किया है।
वहीं इस पूरे मामले में भालूमाडा थाना प्रभारी राकेश ऊईके ने बताया कि नए कानून के तहत मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
नए कानून को लेकर सोमवार को जिला चिकित्सालय परिसर स्थित स्वसहायता भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मोनिका आध्या अनूपपुर और जिला अपर सत्र न्यायाधीश पंकज जायसवाल मौजूद रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मोनिका आध्या ने कहा कि नए कानूनी से फरियादी को काफी राहत मिलेंगी। नए कानून में महिला संबंधित अपराधों को लेकर सख्त सजा का प्रावधान किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।