मप्र: मोहन यादव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज दोपहर 3.30 बजे

मप्र: मोहन यादव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज दोपहर 3.30 बजे
WhatsApp Channel Join Now
मप्र: मोहन यादव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज दोपहर 3.30 बजे


भोपाल, 25 दिसंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज (सोमवार) होने जा रहा है। मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में 28 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर साढ़े तीन बजे राजभवन में होगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वयं दी है।

इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह करीब सवा 9 बजे राजभवन पहुंचे और राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल पटेल को उन विधायकों के नाम सौंपे, जो मंत्री पद की शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी साझा की।

हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कौन-कौन से विधायक मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। जानकारी मिली है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, पूर्व सांसद राकेश सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मंत्री विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, विश्वास सारंग, विधायक कृष्णा गौर के पास फोन पहुंचा है और उन्हें राजभवन पहुंचने को कहा गया है। इनके अलावा मंत्रिमंडल में प्रद्युम्न तोमर, गायत्री पवार, संजय पाठक, हेमंत खंडेलवाल, इंदर सिंह परमार, विष्णु खत्री, निर्मला भूरिया, रीति पाठक, नागर सिंह चौहान, शैलेंद्र जैन और नारायण सिंह कुशवाह को भी जगह मिल सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story