जबलपुर में कांग्रेस की विजय जुलूस के दौरान फायरिंग, एक युवक घायल

जबलपुर में कांग्रेस की विजय जुलूस के दौरान फायरिंग, एक युवक घायल
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर में कांग्रेस की विजय जुलूस के दौरान फायरिंग, एक युवक घायल


जबलपुर, 3 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में जबलपुर में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के विजय जुलूस में फायरिंग हो गई। फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं जुलूस में हुए गोलीकांड से अफरा तफरी मच गई।

जानकारी अनुसार जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया की जीत के बाद उनके समर्थक खुशी में विजय जुलूस निकाल रहे थे। विजय जुलूस बहोराबाग और रज़ा चौक इलाके से निकल रहा था, इस दौरान अज्ञात शख्स ने वहां फायरिंग कर दी। गोली जुलूस में शामिल एक युवक की पसली में लग गई। घायल युवक का नाम बारिश मिश्रा बताया जा रहा है। वहीं गगन यादव नाम के शख्स पर गोली मारने का आरोप है।

अचानक गोली चलने से अफरा तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है। इस मामले में थाना हनुमानताल एसआई कनक सिंह बघेल ने बताया कि गोली लगने की सूचना पर मेडिकल कॉलेज पहुंचा था ,फिलहाल पीड़ित ने कुछ जानकारी नहीं दी है, इसलिए इस मामले में कुछ ज्यादा नहीं कहा जा सकता है । ।फिलहाल पुलिस और तहकीकात करने में लगी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story