राजगढ़ः चुनाव प्रचार के दौरान कार में लगी आग
राजगढ़, 3 नवंबर (हि.स.)। खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मल्हारपुरा के समीप शुक्रवार दोपहर कार में अचानक आग लग गई, जिससे कार पूरी तरह तलकर खाक हो गई। हालांकि, आग के दौरान कार में कोई सवार नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के अनुसार खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मल्हारपुरा के समीप कार में आग लग गई, कार कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में गई थी, जिसमें सोशल मीडिया की टीम सवार थी। घटना के पूर्व टीम वीडियोग्राफी के लिए उतरी तभी अचानक धमाके साथ कार में आग लग गई। बताया गया है कि कार में गैस किट लगी हुई थी। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू किया गया लेकिन जब तक कार जलकर खाक हो गई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।