राजगढ़ः गोडाउन सहित दूसरी मंजिल में लगी आग,परिवार ने कूंदकर बचाई जान
राजगढ़,13 नवंबर(हि.स.)। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में राजगढ़ बाइपास चौराहा के समीप सर्विस रोड़ से लगे दो मंजिला मकान में रविवार की रात भीषण आग लग गई। इससे नीचे की मंजिल में बने सोफा,गद्दे के गोडाउन और उपर की मंजिल में रखा गृहस्थी सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। आग की बढ़ती लपटों को देखकर उपरी मंजिल में निवासरत परिवार ने कूंदकर जान बचाई। सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार रविवार की रात सर्विस रोड़ से लगे दो मंजिला मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग से निचली मंजिल पर बने गोडाउन में रखे सोफा और गद्दे जलकर खाक हो गए वहीं देखते ही देखते आग की लपटें दूसरी मंजिल तक पहुंच गई, जहां रखा गृहस्थी का सामान, सीसीटीव्ही कैमरे, वाॅशिंग मशीन सहित दीवारें व छत क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के दौरान मकान मालिक अखिलेश वर्मा का परिवार दीपावली का त्योहार मनाने की तैयारी कर रहा था तभी अचानक आग लगी और लपटों को देखकर परिवार भयभीत हो गया,जिन्होंने दूसरी मंजिल से टीनशेड़ पर कूंदकर जान बचाई। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन ने मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। इस आग में कितना नुकसान हुआ, इसका आंकलन किया जा रहा है फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।