राजगढ़ः हुंडई कार शोरुम में लगी आग, वेन्यू कार सहित अन्य सामग्री जली

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः हुंडई कार शोरुम में लगी आग, वेन्यू कार सहित अन्य सामग्री जली


राजगढ़ः हुंडई कार शोरुम में लगी आग, वेन्यू कार सहित अन्य सामग्री जली


राजगढ़, 7 जनवरी (हि.स.)। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में सिविल अस्पताल तिराहा के समीप बने श्रीराम हुंडई कार शोरुम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, आग से एक वेन्यू कार सहित शोरुम की सजावट में लगी सामग्री जल गई। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। पुलिस ने मौका-मुआयना कर पड़ताल शुरु की।

जानकारी के अनुसार बीती रात हाइवे स्थित श्रीराम हुंडई कार शोरुम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग की लपटों को देखकर गार्ड ने मालिक सहित कर्मचारियों को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को शोरुम में लगे कांच तोड़ने पड़े, आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया गया। आग से डिस्प्ले में रखी एक वेन्यू कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही शोरुम की सजावट में लगा सामान जल गया। आग किन कारणों के चलते लगी, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका हालांकि शोर्ट-सर्किट होने की आशंका जताई गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story