राजगढ़ः हाइवे पर चलती कार में लगी आग, जनहानि नहीं
राजगढ़, 27 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग- 52 पर खिलचीपुर थाना क्षेत्र में भोजपुर रोड़ पर सोमवार दोपहर चलती ईको कार में अचानक आग लग गई। आग की बढ़ती लपटों को देखकर चालक ने बाहर निकलकर जान बचाई।सूचना पर खिलचीपुर से पहुंचे दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू किया गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार ईको कार चालक दिनेश सौंधिया खिलचीपुर से ढ़ाबली गांव तरफ जा रहा था तभी भोजपुर रोड़ पर कार में अचानक आग लग गई, आग की लपटों को देखकर चालक दिनेश सौंधिया ने बाहर निकलकर जान बचाई। कार में दिनेश के अलावा कोई मौजूद नहीं था। आग की लपटों को देखकर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू किया गया। आग किन परिस्थतियों में लगी, इसका खुलासा नहीं हो सका। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।