राजगढ़ःअज्ञात कारणों के चलते कार में लगी आग, जांच शुरू

राजगढ़ःअज्ञात कारणों के चलते कार में लगी आग, जांच शुरू
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःअज्ञात कारणों के चलते कार में लगी आग, जांच शुरू


राजगढ़,15 जनवरी (हि.स.)। बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम हरलाय में घर के सामने खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आगजनी से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें चार लाख रुपए का नुकसान होना बताया गया है। पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज कर जांच शुरू की।

थानाप्रभारी रामकुमार भगत के अनुसार ग्राम हरलाय निवासी शिक्षक दीनदयाल (50) पुत्र मांगीलाल जाट ने बताया कि रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात पड़ोसी के घर के सामने खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 39 सी 2664 में अज्ञात कारणों चलते आग लग गई, बढ़ती लपटों को देखकर पड़ोसियों ने सूचना दी। आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह पूरी तरह जल गई। हादसे में चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story