जबलपुर में तीन दुकानाें में लगी आग घरों तक पहुंची, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर

जबलपुर में तीन दुकानाें में लगी आग घरों तक पहुंची, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर में तीन दुकानाें में लगी आग घरों तक पहुंची, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर


जबलपुर, 19 मई (हि.स.)। जबलपुर शहर के गंजीपुरा इलाके में रविवार सुबह तीन दुकानों में आग लग गई। धीरे धीरे आग बढ़ती चली गई और पीछे की तरफ बने तीन घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। गंजीपुरा शहर का घना और व्यस्ततम इलाका है, जिसके चलते परेशानी हो रही है। भय है कि आग और भी घरों और दुकानों को अपनी चपेट में न ले।

जानकारी अनुसार शहर के सबसे व्यस्ततम गंजीपुरा मार्केट स्थित एक तीन मंजिला कपड़े की दुकान में रविवार सुबह करीब नौ बजे आग लग गई। ग्राउंड फ्लोर में लगी आग तेजी से ऊपर की ओर फैल गई और उसकी चपेट में ऊपरी मंजिल की कपड़े की दुकान को भी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। सुबह 11 बजे आग इन दुकानों के पीछे तीन घरों तक फैल गई। तीनों दुकानें अलग-अलग बिल्डिंग में हैं। बैग की दुकान तीन मंजिला इमारत में है। इसके अगल - बगल कपड़ों की दुकान 4 मंजिला इमारतों में हैं। आग बढ़ती देख एक के बाद एक दमकल की और गाड़ियों को बुलाया गया। करीब 20 गाड़ियां मौके पर हैं, जो पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मची हुई है। संकरी गलियां होने के कारण आग को काबू करने नगर निगम का काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। आग में लाखों रुपये के नुकसान की आंशका जताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/विलोक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story