राजगढ़ः जिला अस्पताल के औषधि भंडारण में लगी भीषण आग

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः जिला अस्पताल के औषधि भंडारण में लगी भीषण आग


राजगढ़, 26 दिसम्बर (हि.स.)। जिला अस्पताल के औषधि भंडारण में शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई। घटना की सूचना लगते ही पुलिस, नगरपालिका टीम और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। तीन से चार दमकल वाहनों ने लगभग एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। आग से गोडाउन में रखी दवाएं, रिकाॅर्ड, फर्नीचर, लेपटाॅप, फ्रिज,कम्प्यूटर सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया।

जिला अस्पताल परिसर स्थित औषधि भंडारण में शुक्रवार शाम काे अचानक भीषण आग लग गई। बढ़ती आग की लपटों को देखते हुए ब्यावरा, राजगढ़, खिलचीपुर से पहुंचे दमकल वाहनों ने एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। आग से गोडाउन में रखी दवाएं, मेडिकल इंसटूमेंट, फर्नीचर, रिकाॅर्ड, फ्रिज, कम्प्यूटर, लेपटाॅप सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। आग से कितना नुकसान हुआ, इसका आकलन किया जा रहा है। आग किन कारणों के चलते लगी, इसका वास्तविक पता नही लग सका। प्राथमिक तौर पर शाॅर्ट-सर्किट आग का कारण माना जा रहा है। सीएमएचओ डाॅ. शोभा पटेल का कहना है कि भंडारण के समीप लगे ट्रांसफार्मर से आवाज आई, उसके बाद भंडारण में रखे फ्रिज में आग लगी और धीरे-धीरे आग की लपटों ने विकराल रुप ले लिया। आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है। भंडारण में दवाएं, मेडिकल इंसट्रूमेंट, रिकाॅर्ड, फर्नीचर, कम्प्यूटर सहित अन्य सामान रखा हुआ था,जो जल गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story