डिंडौरीः ग्राम देवलपुर में तीन घरों में लगी आग, गृहस्थी का सामान जला
डिंडौरी, 27 मई (हि.स)। जिले के समनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवलपुर में सोमवार को तीन घरों में भीषण आग लग गई। इससे घरों में रखा अनाज सहित गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर समनापुर थाना पुलिस सहित डिंडौरी से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम देवलपुर में चार भाई की खपरेल वाले मकान एक-दूसरे से सटकर बने हुए हैं। सोमवार की दोपहर बलदाऊ ठाकुर पुत्र पप्पू ठाकुर के घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग फैल गई और आसपास के धरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में बलदाऊ के भाई कातिकराम ठाकुर, अमर सिंह ठाकुर के घर के छप्पर भी आ गए। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घरों में रखा धान, गेहू, चना, मसूर समेत अन्य सामान जल गया। राजस्व विभाग ने मौके पर पहुंच नुकसान का पंचनामा भी तैयार किया है, जिससे पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।