जबलपुर: खिलौने की दुकान में लगी आग, 50 लाख से अधिक का माल खाक
जबलपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। मंगलवार को रानीताल चौराहे के पास एक खिलौने की दुकान में आग लग गई जिससे दुकान में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुकान भाजपा के पूर्व नेता शशिकांत सोनी की है। शशिकांत सोनी जब दुकान के सामने पहुंचे तो उन्हें शटर के नीचे से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत दुकान खोलकर शटर देखा तो दुकान में चहुँओर आग लगी हुई थी। इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग से करीब 50 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।