भोपालः गौतम नगर में रेल ट्रैक किनारे जंगल में लगी आग

भोपालः गौतम नगर में रेल ट्रैक किनारे जंगल में लगी आग
WhatsApp Channel Join Now
भोपालः गौतम नगर में रेल ट्रैक किनारे जंगल में लगी आग


भोपाल, 5 मई (हि.स.)। राजधानी भोपाल के गौतम नगर में रेल ट्रैक किनारे करीब एक किलोमीटर लंबे जंगल में रविवार को आग लग गई। इससे आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। फिलहाल, आग लगने की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दरअसल, भोपाल रेलवे स्टेशन और रानी कमलापति स्टेशन के बीच गौतम नगर-रचना नगर से गुजरती मैन रेलवे लाइन है, जहां रविवार को दोपहर में अचानक आग लग गई, इससे रेलवे लाइन के किनारे हजारों हरे-भरे पेड़-पौधे झुलस गए। कई पेड़ तो पूरी तरह से जल गए। इसी साल रेलवे ने रेलवे ट्रैक और गौतम नगर की मेन रोड किनारे बाउंड्री वॉल बनवाई है। इससे भी आग कॉलोनी की तरफ नहीं बढ़ सकी। रेलवे ट्रैक किनारे लगी यह आग तेज हवा की वजह से तेजी से फैल गई। कई बार आग की लपटें 10 से 15 फीट ऊपर तक उठ गई। इस कारण रह वासियों ने फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी, ताकि आग पर काबू पाया जा सके। उबड़-खाबड़ जगह होने से फायर कर्मियों को भी आग बुझाने में दिक्कतें आईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाका सुनसान रहता है और नशा करने वाले लोग यहां बैठे रहते हैं। किसी ने जलती हुई बीड़ी-सिगरेट फेंक दी होगी, जिसकी वजह से यह घटना हुई।

भोपाल के रिलायबल होटल-रेस्टोरेंट में आग

वहीं, भोपाल के कोहेफिजा स्थित होटल रिलायबल हाउस में भी रविवार सुबह आग लग गई। इससे पूरा ग्राउंड फ्लोर जलकर राख हो गया। यही पर रेस्टोरेंट भी है। तीन दमकलों ने आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक आग की वजह से पूरा फर्नीचर, एसी समेत अन्य सामान जल गया था। धुएं की वजह से आग बुझाने में खासी दिक्कतें भी हुईं। घटना सुबह आठ बजे के आसपास की है। करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। फतेहगढ़ फायर स्टेशन से दमकलें और पानी के टैंकरों की मदद से आग बुझाई गई। गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई। आग के चलते सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। इससे ट्रैफिक भी बाधित होता रहा।

फतेहगढ़ फायर स्टेशन के फायर फाइटर शाहनाबाज अहमद ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर रेस्टोरेंट है। यहां पर रेस्टोरेंट का पूरा फर्नीचर रखा था। वहीं, अगले हिस्से में खाने-पीने का समान भी था, जो आग की वजह से पूरा जल गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग की वजह शार्ट सर्किट है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story