बड़वानी: पुराने कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास फूड शॉप में लगी आग, पूरा सामान जलकर हुआ खाक

बड़वानी: पुराने कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास फूड शॉप में लगी आग, पूरा सामान जलकर हुआ खाक
WhatsApp Channel Join Now
बड़वानी: पुराने कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास फूड शॉप में लगी आग, पूरा सामान जलकर हुआ खाक


बड़वानी, 2 दिसंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय पर स्थित पुराने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने शनिवार तड़के एक फूड शॉप मेें अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि थोड़ी ही देर में उसने विकराल रुप ले लिया। आगजनी से दुकान में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अज्ञात है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

जानकारी अनुसार पुराने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने लजीज फूड जोन रेस्टोरेंट नाम से एक दुकान संचालित होती है। शनिवार सुबह करीब 4 बजे दुकान में अचानक अज्ञात कारण से आग लग गई। दुकान से आग की लपटें निकलती देख आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दुकान के मालिक और पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दुकान में रखा पूरा सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो चुका था। दुकान के संचालक राहुल कुमावत ने बताया कि आगजनी से करीब 5 से 6 लाख रुपए का नुकसान की आशंका है। आग कैसे लगी है फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story