जबलपुर : खेत की नरवाई में लगी आग, 150 मीटर दूर था इलेक्शन स्ट्रांग रूम

जबलपुर : खेत की नरवाई में लगी आग, 150 मीटर दूर था इलेक्शन स्ट्रांग रूम
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : खेत की नरवाई में लगी आग, 150 मीटर दूर था इलेक्शन स्ट्रांग रूम


जबलपुर , 9 मई (हि.स.) अधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के क्षेत्र में फैले 20 एकड़ के खेत में बची हुई नरवाई में आग लग गई। तेज हवा के चलते यह आग तेजी से पूरे में फैल गई। आग जहां पर लगी थी वहां से 150 मीटर दूर लोकसभा चुनाव के लिए बनाया गया स्ट्रांग रूम मौजूद था। आग की खबर जैसे ही फैली मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्ट्रांग रूम के पास खड़ी फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई।

आग की विकरालता को देखते हुए फायर ब्रिगेड के मुख्यालय एवं रांझी से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई। फायर ब्रिगेड ने संघर्षों के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अज्ञात है। उल्लेखनीय है कि कृषि विश्वविद्यालय होने के कारण यहां खेतों में फसल उगाई जाती है। चूंकि इस समय फसल कट चुकी थी एवं उसकी नरवाई अकेली बची थी जिसके चलते उसमें आग लग गई। स्ट्रांग रूम के करीब आग लगने से हरकत में आए प्रशासनिक अमले में अपर कलेक्टर नाथूराम के साथ एसडीएम व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उल्लेखनीय है कि विगत समय जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने किसानों से आग्रह किया था की नरवाई ना जलाएं जिसको लेकर एक आदेश भी जारी हुआ था की नरवाई जलाने पर जुर्माना किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story