सीधी: बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला

सीधी: बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला
WhatsApp Channel Join Now
सीधी: बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला


सीधी, 27 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एसआईटी कॉलेज के छात्रों को लेकर जा रही एक बस में अचानक आग लग गई। घटना के समय बस में करीब छह छात्र सवार थे। समय रहते सभी को बस से नीचे सुरक्षित उतार लिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी अनुसार घटना बुधवार सुबह करीब 8:00 बजे सीधी के पुलिस लाइन ग्राउंड के पास की है। एसआईटी कॉलेज की बस छात्रों को लेकर जा रही थी। इस दौरान अचानक बस से आग की लपटें निकलने लगी। किसी तरह समय रहते सभी छात्र सुरक्षित बस से नीचे उतर आए। इस दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों ने बच्चों की मदद करते हुए बाहर निकाला। थोड़ी देर में ही आग भीषण हो गई और बस जल कर पूरी तरह से राख हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अज्ञात है। आशंका है कि बस के अंदर सार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। बस में सवार बच्चे और चालक पूरी तरह सुरक्षित हैं।

कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि यह घटना सुबह करीब आठ बजे हुई, जब बस पुलिस लाइन मैदान के पास थी। उन्होंने कहा कि आग लगने का पता चलते ही चालक ने तुरंत बस रोक दी और वाहन के अंदर मौजूद पांच-सात बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि घटना के समय लगभग 12 बच्चे बस के अंदर थे और वे सभी सुरक्षित बाहर आ गए। बस में आग लगने के बाद का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बस धू-धूकर जल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story