इंदौरः सराफा के पुराने मकान में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

इंदौरः सराफा के पुराने मकान में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः सराफा के पुराने मकान में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू


इंदौर, 15 दिसंबर (हि.स.)। शहर के सराफा बाजार क्षेत्र में एक पुराने मकान में शुक्रवार की रात अचानक आग लग गई। मकान के नीचे हिस्से में एक दुकान भी थी, जिसमें रखा सामान चल गया। तंग गलियों के कारण फायरब्रिगेड की दमकलें समय पर नहीं पहुंच पाई। इसके चलते आग की लपटों ने मकान की पहली मंजिल को भी चपेट में ले लिया। दमकलकर्मियों को आग बुझाने के लिए मशक्कत करना पड़ी। डेढ़ घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, सराफा बाजार क्षेत्र और शकर बाजार के बीच बने मकान में आग लगने की घटना हुई। मकान के नीचे चाट की दुकान और एक आइस्क्रीम पार्लर था। दोनों जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की दमकलों को घटनास्थल पर पहुंचने में काफी समय लग गया, क्योंकि सड़क पर दोपहिया वाहन पार्क थे। रहवासियों ने भी आग बुझाने की कोशिश की। इस बीच कुछ रहवासी दमकलों के गली तक पहुंचने के लिए रास्ते से वाहन हटवाते नजर आए।

दमकलों ने आग बुझाना शुरू किया। डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मकान की पहली मंजिल पर कोई नहीं रहती था, लेकिन तलमंजिल की दुकानों का सामान जल गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story